सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्लॉटर क्या हैं और उसके प्रकार

प्लॉटर क्या हैं? ( plotter meaning in hindi)

प्लॉटर एक Output device है। plotter के द्वारा Drawing, Chart, Graph आदि को प्रिंट किया जाता हैं। ये 3D photo Printing भी करते हैं ये पोस्टर को print करता हैं।
जिसका प्रयोग बड़ी ड्राइंग या चित्र जैसे कि कंस्ट्रक्शन प्लान्स ( Construction Plans ) , मैकेनिकल वस्तुओं की ब्लूप्रिंट , AUTOCAD , CAD / CAM आदि के लिए करते हैं । इसमें ड्रॉइंग बनाने के लिए पेन , पेन्सिल , मार्कर आदि राइटिंग टूल का प्रयोग होता है । यह Printers की तरह होता है । इसमें एक समतल चौकोर सतह पर कागज लगाया जाता है । इस सतह से कुछ ऊपर एक ऐसी छड़ होती है , जो कागज के एक सिरे से दूसरे सिरे तक चल सकती है । इस छड़ पर अलग - अलग रंगों के दो या तीन पेन लगे होते हैं , जो छड़ पर आगे - पिछे सरक सकते हैं । इस प्रकार छड़ और पेनों की सम्मिलित हलचल से समतल सतह के किसी भी भाग में कागज पर चिह्न या चित्र बनाया जा सकता है । इसके द्वारा छपाई अच्छी होती है , परन्तु ये बहुत धीमे होते हैं तथा मूल्य भी अपेक्षाकृत अधिक होता है । प्रिंट करने में  वैसे तो इस कार्य के लिए सामान्य प्रिन्ट्स को भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इनकी सहायता से सभी चित्रों को उच्च कोटि की शुद्धता से प्राप्त किया जाता है।
Plotter photo



प्लॉटर दो प्रकार ( types of plotter)

(i) ड्रम प्लॉटर (Drum Plotter) 
(ii) फ्लैट बैड (Flat Bad)

( 1 ) ड्रम प्लॉटर ( Drum Plotter ) -

 इसमें आगे पीछे घूमने वाला एक ड्रम होता है । जिस पर कागज लगा दिया जाता है और एक इलेक्ट्रॉनिक हाथ ( Electronic Hand ) की सहायता से उस पर डिजाइन बनाई जाती है । इसकी सहायता से काफी बड़े आकार के चित्र प्राप्त किये जा सकते है ।
what is plotter in hindi

( ii ) फ्लैट बैड ( Flat Bad ) -

इन plotters पर कागज एक समतल सतह पर लगा रहता है । तथा प्लॉटर चित्र बनाने के लिए सरकता रहता है । इससे छोटे आकार के चित्र प्राप्त किये जा सकते है ।
what is plotter in hindi


Note:- लेजर प्रिंटरों के आ जाने के बाद इनका प्रयोग लगभग समाप्त हो गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

method for handling deadlock in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम   method for handling deadlock in hindi  के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- method for handling deadlock in hindi:- deadlock  को बचाने या हटाने के लिये हमें protocol  का प्रयोग करना पड़ सकता है और जब हम यह fixed कर लें कि सिस्टम को deadlock की state में नहीं जायेगा । हम सिस्टम को deadlock की state में पहचान करने एवं recover करने के लिए जाने दे सकते है । हम सारी परेशनियों को एक साथ हटा सकते हैं , और सिस्टम में फिर दुबारा से deadlock मौजूद नहीं होगा । यह solution कई ऑपरेटिंग सिस्टम एवं UNIX के द्वारा use में लिया जाता है , यह fix करने के लिये कि deadlock कभी नहीं होगा , सिस्टम को या तो  deadlock  बचाव scheme का use करना पड़ेगा या फिर deadlock को हटाने की scheme का use करना पड़ेगा । एक methods का set है जो यह fix करता है कि स्थिति में से एक को sald नहीं किया जा सकता । यह method को रोकते हैं Constraining के द्वारा resource की जरूरत पड़ती है । दूसरी तरफ , deadlock को हटाने की जरूरत पड़ती है ऑपरेटिंग सिस्टम की advanced addition