सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्लॉटर क्या हैं और उसके प्रकार

प्लॉटर क्या हैं? ( plotter meaning in hindi)

प्लॉटर एक Output device है। plotter के द्वारा Drawing, Chart, Graph आदि को प्रिंट किया जाता हैं। ये 3D photo Printing भी करते हैं ये पोस्टर को print करता हैं।
जिसका प्रयोग बड़ी ड्राइंग या चित्र जैसे कि कंस्ट्रक्शन प्लान्स ( Construction Plans ) , मैकेनिकल वस्तुओं की ब्लूप्रिंट , AUTOCAD , CAD / CAM आदि के लिए करते हैं । इसमें ड्रॉइंग बनाने के लिए पेन , पेन्सिल , मार्कर आदि राइटिंग टूल का प्रयोग होता है । यह Printers की तरह होता है । इसमें एक समतल चौकोर सतह पर कागज लगाया जाता है । इस सतह से कुछ ऊपर एक ऐसी छड़ होती है , जो कागज के एक सिरे से दूसरे सिरे तक चल सकती है । इस छड़ पर अलग - अलग रंगों के दो या तीन पेन लगे होते हैं , जो छड़ पर आगे - पिछे सरक सकते हैं । इस प्रकार छड़ और पेनों की सम्मिलित हलचल से समतल सतह के किसी भी भाग में कागज पर चिह्न या चित्र बनाया जा सकता है । इसके द्वारा छपाई अच्छी होती है , परन्तु ये बहुत धीमे होते हैं तथा मूल्य भी अपेक्षाकृत अधिक होता है । प्रिंट करने में  वैसे तो इस कार्य के लिए सामान्य प्रिन्ट्स को भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इनकी सहायता से सभी चित्रों को उच्च कोटि की शुद्धता से प्राप्त किया जाता है।
Plotter photo



प्लॉटर दो प्रकार ( types of plotter)

(i) ड्रम प्लॉटर (Drum Plotter) 
(ii) फ्लैट बैड (Flat Bad)

( 1 ) ड्रम प्लॉटर ( Drum Plotter ) -

 इसमें आगे पीछे घूमने वाला एक ड्रम होता है । जिस पर कागज लगा दिया जाता है और एक इलेक्ट्रॉनिक हाथ ( Electronic Hand ) की सहायता से उस पर डिजाइन बनाई जाती है । इसकी सहायता से काफी बड़े आकार के चित्र प्राप्त किये जा सकते है ।
what is plotter in hindi

( ii ) फ्लैट बैड ( Flat Bad ) -

इन plotters पर कागज एक समतल सतह पर लगा रहता है । तथा प्लॉटर चित्र बनाने के लिए सरकता रहता है । इससे छोटे आकार के चित्र प्राप्त किये जा सकते है ।
what is plotter in hindi


Note:- लेजर प्रिंटरों के आ जाने के बाद इनका प्रयोग लगभग समाप्त हो गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना